NEET PG Counselling: कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, 6 जनवरी से पहले शुरू होगी काउंसलिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को यह आश्वासन दिया है। नीट पीजी 2021 एडमिशन (NEET PG admission) के लिए काउंसलिंग 06 जनवरी 2022 से पहले शुरू कर दी जाएगी।

करियर डेस्क.  नीट पीजी काउंसलिंग 2021 ( NEET PG Counselling 2021) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। नीट पीजी 2021 एडमिशन (NEET PG admission) के लिए काउंसलिंग 06 जनवरी 2022 से पहले शुरू कर दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को यह आश्वासन दिया है।

आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ दर्ज एफआईआर बिना शर्त वापस लेने की भी अपील की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि डॉक्टर्स पर कोई एफआईआर नहीं होगी। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह ने 30 दिसंबर 2021 को अन्य सदस्यों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात की।

Latest Videos

 

 

आईएमए ने कहा कि ‘हजारों डॉक्टर एक साल से ज्यादा समय से मेडिकल पीजी कोर्स में एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कोविड महामारी के कारण लगातार देरी हो रही है। मौजूदा हालात में जब ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के कारण कोरोना की तीसरी लहर (Covid 3rd Wave) बढ़ रही है, अस्पतालों में मेडिकल मैनपावर बढ़ाने की जरूरत है। उऩ्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि नीट-पीजी काउंसलिंग 6 जनवरी 2022 से पहले शुरू हो जाएगी। डॉक्टरों पर एफआईआर नहीं होगी। कोविड के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। 

अक्टूबर में होनी थी कांउसलिंग
NEET परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG Result 2021 की घोषणा के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की काउंसलिंग प्रक्रिया 24 से 29 अक्टूबर तक होनी थी। देश भर में NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 50,000 छात्र अदालत के उस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद काउंसलिंग शुरू की जा सकेगी। इस मामले पर अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी, ESIC ने निकाली बंपर वैकेंसी

UGC NET: तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024