MCC ने NEET-SS काउंसलिंग को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published : Dec 31, 2022, 08:24 AM IST
MCC ने NEET-SS काउंसलिंग को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सार

एमसीसी ने नीट एसएस में सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है। रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर से शुरू हो चुका है। राउंड-2 काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का वक्त है।

करियर डेस्क। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशिलिटी (National Eligibility cum Entrance Test Super Specialty) काउंसलिंग 2022 राउंड-2 सीट मैट्रिक्स में मेडिसिन मास्टर ऑफ चिरुरगिए यानी Doctors of Medicine Master of Chirurgiae (MCh) सीटों के दो डॉक्टरों को जोड़ा है। 

बता दें कि काउंसलिंग अथॉरिटी ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) से जुड़े लोक नायक अस्पताल से NEET SS राउंड -1 काउंसलिंग 2022 शुरू होने से पहले कॉलेज की ओर से योगदान यानी कांट्रीब्यूट नहीं की जाने वाली सीटों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद यह फैसला लिया है। ऐसे में महत्वपूर्ण सुपर स्पेशिलिटी सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने सुपर सुपेशिलिटी काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 के सीट मैट्रिक्स में MCh न्यूरोसर्जरी प्रोग्राम में शामिल की हैं। 

मेडिकल काउंसिल ने नोटिस जारी कर सीट बढ़ाने की दी सूचना 
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोर्स के संबंध में किसी भी डिटेल के लिए उम्मीदवार फीस/स्कॉलरशिप/बांड आदि के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यह कॉलेज प्रोफाइल के मुताबिक लागू किया जाएगा।  मेडिकल काउंसिल कमेटी ने बीते 9 दिसंबर 2022 को NEET SS राउंड -1 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। अथॉरिटी ने 29 दिसंबर 2022 को कामिनेनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में MCh  न्यूरोलॉजी प्रोग्राम में भी एक सीट जोड़ी है। 

रजिस्ट्रेशन के लिए 2 जनवरी तक बढ़ाई डेट

बता दें कि इससे पहले NEET SS 2022 Round-2 Counselling के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) नीट एसएस 2022 काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव कर चुकी है। काउंसलिंग की रिवाइज्ड डेट के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की सुविधा मंगलवार 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे राउंड-2 रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यही नहीं, राउंड-2 काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का वक्त है। हालांकि, पेमेंट की सुविधा दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को राउंड-2 नीट एसएस 2022 काउंसलिंग के लिए अपनी पसंद की सीट अलॉटमेंट (Seat Allotment for NEET SS 2022 Round-2 Counselling) करने और उसे लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है