Ministry of Textile Recruitment 2022: कपड़ा मंत्रालय में सरकारी नौकरी का मौका, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी

Published : Jul 11, 2022, 06:00 AM IST
Ministry of Textile Recruitment 2022: कपड़ा मंत्रालय में सरकारी नौकरी का मौका, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी

सार

जो भी योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। मंत्रालय में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास इस पद के लिए जरुरी योग्यता है, वे सरकारी जॉब पा सकते हैं। 

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं को कपड़ा मंत्रालय में काम करने का बेहतरीन मौका है। मिनिस्ट्री ऑफ टैक्सटाइल ने कई पदों पर वैकेंसी (Ministry of Textile Recruitment 2022) निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देरी किए मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट texmin.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

वैकेंसी डिटेल्स
उम्मीदवार किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए Ministry of Textile Recruitment 2022 Notification PDF को डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 29 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले-पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।

आयु सीमा और सैलरी
कपड़ा मंत्रालय की तरफ से जिन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं और आवेदन मंगाए गए हैं। उसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत सैलरी मिलेगी। ऐसे अभ्यर्थियों का वेतन 35,400 रुपए से लेकर 1,12, 400 रुपए तक होगा।

कौन कर सकता है आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं,  उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही किसी प्रतिष्ठित संस्थान से अलग-अलग तरह के कपड़े और डिजाइन के करघे की स्थापना और बुनाई में 8 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए या फिर हथकरघा टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हथकरघा और कपड़ा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या फिर हथकरघा बुनाई में दो साल का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें
SSC Head Constable Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्टेबल बनने का मौका, 12वीं पास फटाफट करें आवेदन

Agniveer Recruitment rally 2022: उत्तराखंड में शुरू होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?