केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IIT और IIM में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, बैंक में भी 41 हजार पद रिक्त

केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में 10,000 से अधिक पद खाली हैं। यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में दी। 

नई दिल्ली. केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में 10,000 से अधिक पद खाली हैं। यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने संसद में दी। मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि कुल 10,814 रिक्तियों में से 6,535 इग्नू सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में, 403 आईआईएम में और 3,876 आईआईटी में पद खाली हैं।

कहां कितने पद खाली?
सरकार ने बताया है कि केंद्रीय विश्वविद्यायों में 6535, IIT में 3876 और IIM में 403 टीचिंग पोस्ट खाली हैं। ये देश के वो संस्थान हैं, जहां लोग पढ़ने का सपना देखते हैं। इन खाली पदों में कैटेगरी वाइज़ बात करें तो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में OBC के 1560 पद, SC के 1052 पद, जबकि ST के 499 पद खाली हैं। IIT संस्थानों में OBC के 462 पद, SC के 183 पद, जबकि ST के 32 पद खाली हैं। IIM में OBC के 45 पद, SC के 27 पद जबकि ST के 5 पद खाली हैं। टीचिंग स्टाफ में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर शामिल हैं। 

Latest Videos

बैंकों का हाल
देश भर के सभी सरकारी बैंकों को मिलाकर कुल 41,177 पद फिलहाल खाली हैं। सरकारी बैंकों में रिक्त ये 41 हजार से अधिक पद सभी 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों में हैं। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी दी। सरकारी बैंकों में कुल रिक्त पदों में सर्वाधिक संख्या एसबीआइ की है, जहां 8,544 पद खाली हैं।

छह साल में एक भी पद खत्म नहीं किया
सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 में पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर, पीएसबी में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद/ रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है। बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी

Maharashtra Board: ऑफलाइन होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने घोषित किया टाइम टेबल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar