MP Board Exam: 9वीं से 12वीं तक की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटस् जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं करीब एक महीने की देर से शुरू हो रही हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होंगी। गर्मी के मद्देनजर परीक्षा 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी।

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 5:57 AM IST / Updated: Mar 02 2021, 11:09 AM IST

करियर डेस्क. MP board Exam 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति का कार्य 05 अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि अभी प्रैक्टिकल का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। इसे पांच अप्रैल या इससे पहले जारी किया जाएगा।

यहां क्लिक कर देखें प्रैक्टिकल का आधिकारिक नोटिफिकेशन

Latest Videos

प्रैक्टिकल के लिए उपयुक्त लैब वाली संस्था को छात्रों या स्कूलों का आवंटन 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है। यहां देखिए प्रैक्टिकल से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी-

प्रैक्टिकल का शेड्यूल

 

30 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं करीब एक महीने की देर से शुरू हो रही हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से शुरू होंगी। गर्मी के मद्देनजर परीक्षा 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 7.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

नकलची छात्रों पर होगी तुरंत कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र से एक विषय में नकल सामग्री मिलने, चिट को निगलने, उत्तर पुस्तिका बदलना, फाड़ना या उत्तर पुस्तिका को लेकर भाग जाने और नकल फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने जैसी स्थिति में छात्र की उस विषय की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। ऐसे में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं कराया जाए।

वहीं, अगर कोई छात्र एक विषय या एक से अधिक विषयों में नकल करने, एग्जामिनर से मदद, केंद्राध्यक्ष से दुर्व्यवहार करना, छात्र के स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति द्वारा परीक्षा देना पाया जाना या किसी से लिखित सहायता लेना पाया जाता है तो उस छात्र को पूरी परीक्षा से निरस्त किया जा सकता है।

परीक्षा के दौरान सावधानी बरतने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। छात्र और शिक्षकों को कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना है।

MP बोर्ड परीक्षा के लिए कोविड गाइडलाइंस

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh