सार
बेंगलुरु: बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO -Indian Space Research Organisation) के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (Human Space Flight Centre-HSFC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 103 पदों के लिए 10वीं पास, आईटीआई, ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है।
पदों का विवरण और योग्यता: इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर- 3 पद, योग्यता: एमबीबीएस, एम.डी
साइंटिस्ट इंजीनियर- 10 पद, योग्यता: बी.ई या बी.टेक या एम.टेक
टेक्निकल असिस्टेंट- 28 पद, योग्यता: डिप्लोमा
साइंटिफिक असिस्टेंट- 1 पद, योग्यता: बी.एससी, ग्रेजुएशन
टेक्नीशियन-बी (फिटर)- 22 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)- 12 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी (एसी और रेफ्रिजरेशन)- 1 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी- (वेल्डर) 2 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी- (मशीनिस्ट) 1 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी- (इलेक्ट्रिकल)- 3 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी- (टर्नर) 1 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
टेक्नीशियन-बी- (ग्राइंडर) 1 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
ड्राफ्ट्समैन-बी- (मैकेनिकल)- 9 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
ड्राफ्ट्समैन-बी- (सिविल)-4 पद, योग्यता: 10वीं पास, आईटीआई
असिस्टेंट- (राजभाषा) 5 पद, योग्यता: ग्रेजुएशन
आयु सीमा और आवेदन शुल्क: इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट है। सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया: इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC) में निकली भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें:
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें (https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/90047/Registration.html)
खुले हुए टैब में अपना नाम दर्ज करके लॉग इन करें।
यहां दिखाई देने वाले एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
भरे हुए विवरणों की दोबारा जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके रख लें।