
करियर डेस्क. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) के द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है उनके लिए मौका है। सप्लीमेंट्री परीक्षा (MPBSE 10th, 12th Compartment Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। जिन छात्रों की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री (MP Board Supplementary Exams) आई है वो ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 359 रुपये प्रति सब्जेक्ट के हिसाब से पमेंट करना होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
जिन छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है वो छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं। इन 6 आसान स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कब जारी किया गया था रिजल्ट
बता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। 12वीं क्लास का रिजल्ट 72.72 फीसदी था जबकि दसवीं क्लास का रिजल्ट 59. 54 फीसदी था। बता दें कि कोरोना के कारण दो साल बाद एमपी में ऑफलाइन एग्जाम हुए थे।
कब होंगे एग्जाम
बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 20 जून 2022 को किया जाएगा। जबकि 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं क्लास में करीब 99 हजार 710 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई है। सभी अलग-अलग विषयों के लिए एग्जाम एक साथ आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी
इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स
रेलवे में निकली 1033 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स को भी मौका, जानें डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi