MPPSC: जानें इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के बारे में सारी डिटेल्स, कब जारी होगा एडमिट कार्ड, कैसे पता चलेगा सेंटर


ऑफिशियल नोटिफिकेशन कैंडिडेट्स को  mppsc.nic.in पर मिलेगा। आयोग के अनुसार, परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 5:45 AM IST

करियर डेस्क. मध्य प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (MP engineering service exam) का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC ) ने बताया कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  8 नवंबर को जारी किए जाएंगे।  जिन कैंडिडेट्स ने MPPSC के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर नोटिफिखेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढे़ं- बैंक की नौकरी से छुट्टी लेकर शुरू की थी UPSC की तैयारी, दूसरे प्रयास में ही IPS बनेंगे अभिषेक सिंह

Latest Videos

ऑफिशियल नोटिफिकेशन कैंडिडेट्स को  mppsc.nic.in पर मिलेगा। आयोग के अनुसार, परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा  इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और सतना जिलों होगी। उम्मीदवारों को 3 नवंबर को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर परीक्षा सेंटर के बारे में जानकरी दी जाएगी। एडमिट कार्ड 8 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in और mppsc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

इन पदों के लिए होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, जल संसाधन विभाग में सहायक सिविल इंजीनियर के 30 पदों के लिए रिक्तियां हैं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक-एक पद और ग्रेड 'ए' में बॉयलर इंस्पेक्टर के तीन पद हैं। औद्योगिक नीति (Industrial Policy) और निवेश संवर्धन विभाग ( Investment Promotion Department) में ग्रेड 'बी' में एक पद रिक्त है।

इसे भी पढ़ें- 25 मिनट तक चला था UPSC Interview 2020, IPS बनने वाले 22 साल के आदर्श ने बताया- कैसे फेस किया इंटरव्यू

स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें कि राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 जून में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था वहीं यह परीक्षा अब 14 नवंबर 2021(रविवार) को आयोजित होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar