
करियर डेक्स :महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (MPSC) ने ग्रुप बी के पदों पर हो रहे प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है, वो mpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 26 फरवरी को राज्य के 36 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
⦁ सबसे पहले आप महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
⦁ होमपेज पर मौजूद MPSC Group B Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
⦁ इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें
⦁ आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार ओपेन हो जाएगा।
⦁ इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।
100 नंबरों की होगी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा। इस भर्ती के तहत 666 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस सब इंस्पेक्टर, सहायक अनुभाग अधिकारी, राज्य कर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति का जाएगी ।
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, करीब 17 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम
इन बातों को रखे ख्याल
गौरतलब है कि उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी किसी भी इलेक्ट्रानिक समान को लेकर परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एग्जाम हाल में उम्मीदवारों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- UPSC IFS Recruitment 2022,: आवेदन करने के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi