सार

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में बार परीक्षा में तकरीबन 16.50 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है। और जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं.
 

करियर डेक्स : बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में तकरीबन 16.50 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है। बता दें कि कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, कोरोना के मद्देजनर ही इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। कोरोना को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें-VMC Recruitment 2022 : वडोदरा नगर निगम में निकली बंपर भर्ती, इस Direct Link से करें अप्लाई

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के नियम

  • बीएसईबी द्वारा जारी किए दिशानिर्देश के अनुसार, परीक्षा सेंटर पर विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान मास्क पहनकर रखना होगा। इसके अतिरक्त अभ्यर्थी हैंड सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल भी साथ लेकर जाएं। 
  • एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते हैं। यदि आपके पास कोई वस्तु है तो आप उसे एग्जाम सेंटर के बाहर ही जमा कर सकते हैं ।
  • -परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली के विद्यार्थियों को सुबह 9।20 तक एग्जाम सेंटर में प्रवेश ले लेना होगा।  यह परीक्षा सुपह 9।30 बजे से दोपहर 12।45 बजे तक चलेगी।  वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 1।45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।
  • विद्यार्थी आंसर लिखने के लिए एक नीले रंग का बॉल प्वाइंट पेन लेकर जरूर जाएं। बोर्ड के निर्देशानुसार पेन, पेंसिल, शार्पनर, इरेजर, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स हर विद्यार्थी को खुद ही लेकर आना है।
  • दिशानिर्देश में कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को कहा गया है कि परीक्षा के दौरान कड़ाई बरती जाए और परीक्षा संचालन से संबंधित जारी सभी दिशानिदेशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए।
  • गौरतलब है कि पहली पाली में करीब 8.27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि दूसरी पाली में करीब 8.21 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें- Assam Police Recruitment: कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई
JSSC CCE 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 21 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए महत्वपूर्ण डेट्स