सार

 वडोदरा नगर निगम (Vadodara Municipal Corporation ) (VMC)  में बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत 641 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 
 

करियर डेक्स : नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवकों लिए अच्छा मौका है, दरअसल  वडोदरा नगर निगम (Vadodara Municipal Corporation ) (VMC)  में बंपर वैकेंसी निकली है, जिसके तहत 641 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए वडोदरा नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट https://vmc.gov.in पर  आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Assam Police Recruitment: कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर आवेदन शुरू, जानिए योग्यता और कैसे करें अप्लाई

ऐसे करें अप्लाई
⦁    सबसे पहले आप वडोदरा नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट https://vmc.gov.in  पर जाएं. 
⦁    इसके बाद होम पेज पर मौजूद recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें. 
⦁    अब आप 'Work Officer, Revenue Officer, Junior Clerk, Sub Sanitary Inspector & Multipurpose Worker' की लिंक पर क्लिक करें. 
⦁    इसके बाद मांगी गई जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें. 
⦁    एप्लीकेशन फीस को पेमेंट करें और सबमिट पर क्लिक करें.
⦁    इसको बाद डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि आज से ऑनलाइन आवदेन शुरू हो गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 मार्च है. इस भर्ती के तहत के वर्क ऑफिसर, रेवेन्यू ऑफिसर, जूनियर क्लर्क, सब-सेनेटरी इंस्पेक्टर एंड मल्टी-पर्पस वर्कर की नियुक्ति की जाएगी. 

यह भी पढ़ें-JSSC CCE 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 21 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए महत्वपूर्ण डेट्स

सिलेक्शन प्रोसस 
चयन प्रक्रिया की बात करें तो अभ्यर्थी को फाइनल सिलेक्शन लेने के लिए दो परीक्षाओं से होकर गुजरना पडे़गा, पहले तो उसे लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- UPSC Interview Questions: किस देश में सांप नहीं पाया जाता और कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता, जानिए जवाब

13 साल के राजकुमार की सुनाई देती हैं सिसकियां, भारत की 10 ऐसी जगह जहां रात तो दूर दिन में भी नहीं जाना चाहेंगे