MPSC Exams: राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 2 जनवरी को है परीक्षा

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 2, जनवरी 2022 में किया जाना है। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही जवाब पर एक अंक दिया जाएगा। ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और एक घंटे की होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 5:27 AM IST

करियर डेस्क.  महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (State Service Prelims Exam 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैडिडेट्स ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
प्रीलिम्स परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें COVID 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्य सेवा प्रवेश पत्र 2021 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल पंजीकृत उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत है। यदि अडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती है तो उसे सुधारा भी जा सकता है। 

Latest Videos

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कब होगी परीक्षा
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 2, जनवरी 2022 में किया जाना है। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही जवाब पर एक अंक दिया जाएगा। ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और एक घंटे की होगी। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। जो कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा को पास करेंगे उनको मेन परीक्षा देना का मौका दिया जाएगा।

किन पोस्टों के लिए होगी वैकेंसी
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक / सहायक पुलिस आयुक्त (निहत्थे), सहायक आयुक्त राज्य कर, समूह विकास अधिकारी, सहायक निदेशक आदि के पदों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। कुल 290 वैकेंसी हैं। एमपीएससी राज्य सेवा एडमिट कार्ड 2021 पर अधिक अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

इसे भी पढ़ें- Mathematics Day: कौन हैं महान गणितज्ञ रामानुजन, 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में हासिल की थी महारथ

Upsc Interview Tricky Questions: झांसी इतना फेमस क्यों है? जानें कैंडिडेट्स ने क्या दिया जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma