
करियर डेस्क : देश के 23 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (new variant Omicron) के 1,892 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मुंबई (Mumbai) में है। एक बार फिर महानगर में कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। ऐसे में नगर निकाय ने सोमवार को कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी माध्यमों के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया, जबकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को इससे अलग रखा गया है। जिसका मतलब वे व्यक्तिगत रूप से स्कूलों में जा सकते हैं।
पहले दिन लगे 6100 वैक्सीन
भारत में 3 जनवरी 2022 से ही 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मुहिम शुरू की गई है। महानगर में 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के पहले दिन 6,115 से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया। स्कूल बंद होने के बाद भी कक्षा 9 और 11 के 15-18 साल के छात्रों को टीका लेने के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति होगी। वहीं, 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए क्लासेस पहले की तरह ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी।
मुंबई में कोरोना की स्थिति
सोमवार को मुंबई में कोरोना के 8082 केस सामने आए हैं। BMC की जानकारी के मुताबिक, इन 8082 मरीजों में 7272 यानी 90 फीसदी में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। मुंबई में कुल 30565 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 3735 भरे हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 622 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली (382), मुंबई (568) और केरल (185) जैसे शहरों में ओमीक्रॉन के 75 फीसदी मामले मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CAT 2021 Results: कैट में चमके इंजीनियरिंग के छात्र, 9 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
Corona Virus: 23 राज्यों में ओमिक्रोन के 1892 केस; पर अच्छी खबर 766 ठीक, जानें ताजा अपडेट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi