नीरा टंडन का जन्म अमेरिका के बेडफोर्ड, मैसाचुसेट्स में 10 सितंबर 1970 में हुआ। टंडन ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया’ से बीएससी और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की है।
करियर डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) की कैबिनेट के लिए चुनी गईं भारतीय मूल की नीरा टंडन ( Neera Tanden) को व्हाइट हाउस (White House) का वरिष्ठ सलाहकार (senior adviser) नियुक्त किया गया है। पहले उन्हें बाइडन द्वारा प्रबंधन एवं बजट कार्यालय (Office of Management and Budget (OMB)) का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था लेकिन विरोध के कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
इसे भी पढ़ें- Knowledge Fact: तीनों धर्म के लिए यरुशलम क्यों है अहम, किस कारण से इजरायल और फिलिस्तीन में चल रहा है विवाद
सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस ( Center for American Progress ) के संस्थापक जॉन पोडेस्टा (John Podesta) ने अपने बयान में कहा- नीरा का दिमाग और राजनीतिक समझ बाइडेन प्रशासन के लिए एक संपत्ति होगी, क्योंकि वह राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगी। प्रशासन के रूप में वह राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक नई भूमिका ग्रहण करेंगी, जबकि हमें सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस-एक संगठन जिसे हमने 2003 में एक साथ स्थापित किया था में उनकी कमी खलेगी।
सोमवार को संभालेगी पद
टंडन सोमवार से व्हाइट हाउस में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। मार्च में टंडन ने व्हाइट हाउस OMB के निदेशक के रूप में अपना नामांकन वापस ले लिया था। क्योंकि रिपब्लिनक सीनेटरों ने उनके नाम का विरोध किा था।
कौन हैं नीरा टंडन
नीरा टंडन का जन्म अमेरिका के बेडफोर्ड, मैसाचुसेट्स में 10 सितंबर 1970 में हुआ। टंडन ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया’ से बीएससी और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की है। टंडन सीएपी की अध्यक्ष रह चुकी हैं। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी माना जाता है। टंडन ने ओबामा सरकार में ‘अफॉर्डेबल केयर एक्ट’ को पारित कराने में मदद की थी। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की सहायक निदेशक और प्रथम महिला की वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
माता-पिता का भारत से संबंध
नीरा टंडन के माता-पिता का संबंध भारत से था लेकिन उनके बीच तलाक़ के बाद नीरा को उनकी मां ने पाला। उनकी मां सरकारी भोजन और निवास के सहयोग वाले प्रोग्राम पर निर्भर थीं। उनकी मां का नाम माया था। माया का जन्म भारत में हुआ था। नीरा टंडन एक एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी। जब वो 5 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। मां से पास नौकरी नहीं थी खाने के लिए 'फूड स्टैम्प' पर निर्भर थे। किराया भरने के लिए 'सेक्शन 8' (वाउचर) पर निर्भर थे। उनकी मां ने फिर एक ट्रैवल एजेंट की नौकरी की।