CGPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए फिर बढ़ी डेट, अब 25 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अब 25 मई तक अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 10:24 AM IST

करियर डेस्क.  जिन कैंडिडेट्स ने छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट पर अप्लाई नहीं किया है उनके लिए एक मौका है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य चिकित्सा विभाग (Medical Education Department) में सहायक प्रोफेसरों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की डेट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण इससे पहले भी एक बार डेट बढ़ाई जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- Gujrat Board: 10वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, रेगुलर छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 12वीं पर अभी फैसला नहीं

यहां जाकर करें अप्लाई
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अब 25 मई तक अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण डेट को बढ़ाया गया है। इससे पहले लास्ट डेट 01 मई से बढ़ाकर 15 मई की गई थी। ये भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर  के 140 पोस्टों के लिए निकाली गई है।

इसे भी पढ़ें- UPSC: सिविल सर्विसेज़ की प्रीलिम्स-2021 की परीक्षाएं स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 वर्ष से 40  साल के बीच होनी चाहिए। 

फीस
एससी, एसटी, पीएच और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये और जनरल कैटेगरी  के लिए 400 रुपये। 

कौन कर सकता है अप्लाई
कैंडिडेट्स के पास मेडिकल फील्ड की डिग्री होनी चाहिए। 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री। स्टेट मेडिकल रजिस्टर या इंडियन मेडिकल रजिस्टर में रजिस्टर्ड होना चाहिए।  

Share this article
click me!