संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण प्रीलिमनरी एग्जाम को स्थगित करने का फैसला किया है।
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण यूपीएससी-2021 (Union Public Service Commission) की प्रीलिमनरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण ये फैसला लिया है।
Scroll to load tweet…
अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को होगी। पहले यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी। परीक्षा के लिए 4 मार्च को नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। लेकिन आयोग ने अब परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 62 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 2.37 करोड़ लोग वायरस के कारण संक्रमित हुए हैं।
