NEET PG 2021: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड, पेपर में पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल

NEET PG 2021 एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और केवल तीन घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा।

करियर डेस्क. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड रोल नंबर और अन्य रजिस्ट्रेशन जानकारी का प्रयोग करते हुए इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड।

इसे भी पढे़ं- Upsc Interview: अगर जोधपुर का विलय पाकिस्तान में हो जाता तो क्या नुकसान होता? ऐसा था कैंडिडेट्स का जवाब

Latest Videos

कब होगी परीक्षा
NEET PG 2021 एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। एनबीई के अनुसार, कैंडिडेट्स एनबीई वेबसाइट पर एडमिट कार्ड की उपलब्धता के संबंध में एसएमएस/ईमेल अलर्ट और वेबसाइट नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को डाक या ईमेल द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। 

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करें।
एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 
एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट लेकर जाएं।

इसे भी पढे़ं- यहां छह और सात साल के बच्चों की लिखित परीक्षा देने से रोक, बार-बार एग्जाम देने से छात्रों पर रहता है दबाव

कितने पोस्टों के लिए एग्जाम
NEET PG परीक्षा लगभग 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 24,306 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) और 922 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। NEET PG 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और केवल तीन घंटे तीस मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत प्रयास के लिए एक अंक काटा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts