- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview: अगर जोधपुर का विलय पाकिस्तान में हो जाता तो क्या नुकसान होता? ऐसा था कैंडिडेट्स का जवाब
Upsc Interview: अगर जोधपुर का विलय पाकिस्तान में हो जाता तो क्या नुकसान होता? ऐसा था कैंडिडेट्स का जवाब
करियर डेस्क. दोस्तों, IAS की तैयारी करने वालों कैंडिडेट्स के लिए हम इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में बता रहे हैं। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू काफी टफ होते हैं। कभी-कभी सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी परखने के लिए पूछे जाते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने देश में हर साल लाखों बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इंटरव्यू में आकर सवालों के सामने फंस जाते हैं। मॉक टेस्ट के सहारे हम आपको बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं।

सवाल- गांव के लोगों में कभी बोरियत क्यों नहीं होती है?
जवाब- गांव में लोगों के बोर नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है कि वो समाज से जुड़े हैं। जब आप समाज से जुड़े होते हैं तो कभी आपके जीवन में अकेलापन नहीं आता है हर वक्त अपने आसपास किसी ना किसी को पाते हैं जिस कारण से गांव के लोगों में बोरियत नहीं होती है।
सवाल- किसी फिल्म के बनने के बाद समाज के लोगों में आक्रोश क्यों रहता है?
जवाब- सबसे बड़ी वजह है लोगों का नजारिया और दूसरा फिल्म किस उद्देश्य से बनाई गई है। इतिहास में फैक्ट क्या है इसके साथ-साथ लोगों की परंपरा क्या दोनों में फर्क है। मुझे नहीं लगता है कि ये पूरे समाज का विरोध होता है, समाज के कुछ लोग विरोध करते हैं।
सवाल- अमेरिका के किस राष्ट्रपति की गोलीमार हत्या की गई थी?
जवाब- अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सवाल- क्या इलेक्ट्रिक वाहन आने से प्रदूषण कम होगा?
जवाब- बिल्कुल, इलेक्ट्रिक वाहन आने से प्रदूषण में कमी आएगी।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: क्या कोई एक ही अधिकारी SDM और डिप्टी कलेक्टर हो सकता है, दिमाग को हिला देगा इसका जवाब
सवाल- CAA के खिलाफ मुस्लिम और पक्ष में हिन्दू आपके पास आएं तो आप उन्हें कैसे समझाएंगे?
जवाब- पहले मुस्लिम समुदाय को समझाने की कोशिश करूंगा कि कुरान में लिखा है कि कोई शरणार्थी आए तो उसे शरण देनी चाहिए और इससे भारत के किसी मुस्सिम का हक नहीं मारा जाएगा। हिन्दू पक्ष से कहूंगा कि अगर आप इसके समर्थन में हैं तो दिखावा मत करिए आपके समर्थन में आने से किसी दूसरे को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
सवाल- अगर जोधपुर का विलय पाकिस्तान में हो जाता तो क्या नुकसान होता?
जवाब- जोधपुर, रेगिस्तान का प्रवेश द्वार है। अगर यहां पाकिस्तान का कब्जा होता तो सुरक्षा के लिए बड़ी चुनाती होती। इसके अलावा राजस्थान की रेवेन्यू की एक बड़ा जरिया है राजस्थान का टूरिस्ट अगर यहां पाक का कब्जा होता तो आस-पास का भी पर्यटन प्रभावित होता।
सवाल- BA और MA में क्या समानता है?
जवाब- BA और MA दोनों उच्च शिक्षा के कोर्स हैं और इनमें सबसे बड़ी समानता है दोनों के अंत में A आता है।
इसे भी पढ़ें- भेल में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली वैकेंसी, हम महीने मिलेगा इतना वेतन, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
सवाल- किस व्यक्ति को एक अच्छा दोस्त माना जाता है ?
जवाब- वह ईमानदार हो, मददगार हो और सामंजस्य बैठाए ये एक अच्छे दोस्त की पहचान होती है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi