NEET PG Counselling 2022: जानें नीट पीजी काउंसलिंग का नया शेड्यूल और हर डिटेल्स

इस साल नीट पीजी की परीक्षाएं 31 मई, 2022 को आयोजित की गई थी। 20 जून, 2022 को रिजल्ट जारी किया गया था। एमसीसी की तरफ से काउंसलिंग की तारीख 1 सितंबर, 2022 बताई गई थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। 

करियर डेस्क :  नीट पीजी की काउंसलिंग (NEET PG Counseling 2022) की नई तारीख लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 1 सितंबर, 2022 से होने जा रही काउंसलिंग को पोस्टपोन करने के बाद जानकारी दी है कि अब 19 सितंबर, 2022 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सकती है। एक या दो दिन में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। बता दें कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) को नई सीटें जोड़ने की प्रॉसेस को कंप्लीट करने की परमिशन के लिए नीट पीजी की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया था।

NEET PG Counselling 2022 Steps
नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए देश के 400 से ज्यादा सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड और मेडिकल संस्थानों में पीजी कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाएगा। करीब 45 हजार सीट्स पर प्रवेश दी जाएगी। जिनमें डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), और डीएनबी जैसे कोर्स हैं। काउंसलिंग डेट्स के साथ ही एमसीसी इसकी स्टेप्ट की जानकारी देगी कि किस दिन क्या होगा और अन्य डिटेल्स। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Latest Videos

NEET PG Counselling 2022 Date
इस साल नीट पीजी की परीक्षाएं 31 मई, 2022 को आयोजित की गई थी। 20 जून, 2022 को परिणामोंकी घोषणा की गई थी। एमसीसी की तरफ से काउंसलिंग की तारीख 1 सितंबर, 2022 बताई गई थी। यह एक टेंटेटिव शेड्यूल था, जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया। अब जानकारी मिल रही है कि एक या दो दिन में एक बार फिर से काउंसलिंग की पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। जिसके बाद फीस स्ट्रक्चर और अन्य जानकारी के बारें में उम्मीदवार जानकारी ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें
NEET PG 2022 काउंसलिंग में दखल देकर छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते- सुप्रीम कोर्ट

बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts