NEET PG: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 12 जनवरी से शुरू होगी काउंसलिंग

कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस एकेडमिक सेशन के लिए ईडब्ल्यूएस कोटा भी जारी रखने का फैसला दिया था।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 8:41 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 02:32 PM IST

करियर डेस्क.  नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (mansukh mandaviya) ने बताया कि नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) 12 जनवरी से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया था।  कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए 27 फीसदी ओबीसी को मंजूरी दी थी। कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद माना जा रहा था कि जल्द ही डेट की घोषणा हो जाएगी। अब केन्द्रीय मंत्री ने तारीखों की घोषणा कर दी है। 

फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा-  हम ओबीसी आरक्षण की वैधता को बरकरार रख रहे हैं। यानी ओबीसी वर्ग के छात्रों को इसी बार से एडमिशन में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा-  काउंसलिंग तुरंत शुरू करने जरूरत है। इसके साथ ही 10% EWS आरक्षण भी हो। आरक्षण इसी सत्र से लागू होगा। इसके साथ ही EWS आरक्षण को लेकर मार्च में विस्तार से सुनवाई होगी। 

Latest Videos

 

NEET PG Counselling 2021 में महत्वपूर्ण बदलाव
1. अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर नीट काउंसलिंग 4 राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार होगी।
2. दो राउंड के बाद बची हुई सीटों को एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी से भरा जाएगा।
3. नए (फ्रेश) पंजीयन की सुविधा केवल पहले तीन राउंड में दी जाएगी। 
4. सीट अपग्रेड का मौका केवल पहले राउंड में मिलेगा।
5. जिन उम्मीदवारों ने दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट ज्वाइन कर ली है, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अक्टूबर में होनी थी कांउसलिंग
NEET परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG Result 2021 की घोषणा के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की काउंसलिंग प्रक्रिया 24 से 29 अक्टूबर तक होनी थी। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद डेट आगे बढ़ती गई। 

इसे भी पढ़ें- NEET PG: सुप्रीम कोर्ट ने इस सेशन के लिए दी 27 फीसदी OBC आरक्षण को मंजूरी, EWS भी रहेगा बरकरार

UPPSC लेक्चरर भर्ती 2020 मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई, 10 जनवरी को बंद हो जाएगी प्रोसेस

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts