नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद करीब 92 हजार सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी, जो लगातार 4 महीनो तक चलेगी। रिजल्ट जारी होने के 5 से 10 दिन बाद ही मेडिकल एडमिशन की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। स्कोर के हिसाब से स्टूडेंट्स को उनकी चॉइस के अनुसार मेडिकल कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आंसर की (NEET UG 2022 Answer Key) किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसी हफ्ते आंसर की रिलीज कर देगा। इसके कुछ दिन के भीतर रिजल्ट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि 17 जुलाई को नीट यूजी का आयोजन देश और विदेशों में बने परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। यह इस साल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। नीट रिजल्ट में कट-ऑफ और ऑल इंडिया रैंक के आधार पर काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट बनेगी और मेडिकल कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। ऐसे में यहां जानिए पिछले दो साल में कितना रहा था कट-ऑफ..
कितना जाएगा नीट का कट-ऑफ
नीट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के मन में कट-ऑफ को लेकर कई तरह के सवाल हैं। कट-ऑफ कितना जाएगा? MBBS कोर्स के लिए कितने मार्क्स की जरुरत होगी? कितना नंबर पाकर अच्छा कॉलेज मिल सकता है? इन सब सवालों के बीच पिछले दो साल का कट-ऑफ देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना स्कोर जरूर हो सकता है। जरूरी नहीं कि कट-ऑफ स्कोर पिछली बार की ही तरह रहे लेकिन इससे अनुमान जरूर लगाया जा सकता है।
पिछले दो साल का NEET का कट-ऑफ
कैटेगरी 2021 2020
जनरल-EWS 720-138 720-147
जनरल PH,EWS 137-122 146-129
ओबीसी 137-108 146-113
एससी 137-108 146-113
एसटी 137-108 146-113
OBC SC-ST PH 137-108 146-113
Expected NEET 2022 Cut Off
जनरल- 620 - 630
EWS- 610-615
ओबीसी- 615 - 620
एससी- 560- 570
एसटी- 540 - 550
कब जारी होगा नीट-2022 का रिजल्ट
इसी महीने में नीट-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। छात्र अपनी समस्या को एनटीए को भेज सकेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उम्मीद यह भी है कि 18 अगस्त, 2022 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
NEET Result 2022: जल्द आने वाला है नीट आंसर-की, यहां देखें डेट, टाइम, कट-ऑफ और काउंसलिंग से जुड़ी डिटेल्स
Top Medical Colleges : NEET रिजल्ट से पहले देखें हर राज्य की टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट, आसान होगी काउंसलिंग