
करियर डेस्क. 12 सितंबर को होने वाली NEET-UG 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि जिन छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वो कैंडिडेट्स ऑपिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में रोल नंबर, प्रश्न पत्र माध्यम, के साथ साथ परीक्षा से जुड़ी कई अहम बातें होंगी। यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इसे भी पढ़ें- NEET PG 2021: इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड, पेपर में पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल
16 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
16 लाख कैंडिडेट्स ने इस बार NEET-UG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 प्रोटॉकाल का पालन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- नहीं कैंसिल होगी NEET 2021 की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से किया था इंकार
NEET UG की परीक्षा का आयोजन रविवार 12 सितंबर को किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सीबीएसई कंपार्टमेंट, निजी, पत्राचार परीक्षाओं की घोषणा के बाद NEET UG 2021 परीक्षा को स्थगित कर रिशेड्यूल करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 12 सितंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार होगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi