
करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की (NEET UG 2022 Answer Key) जारी कर सकता है। 17 जुलाई, 2022 को आयोजित नीट यूजी की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से आंसर-की डाउनलोड और चेक कर सकेंगे। आंसर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करने का वक्त दिया जाएगा।
फाइनल आंसर-की और रिजल्ट आएगा साथ
देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट में इस साल करीब 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एग्जाम के एक महीने बीच चुके हैं और छात्रों को आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है। सबसे पहले एनटीए की तरफ से प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा। स्टूडेंट्स की तरफ से जो आपत्तियां उठाई जाएंगी, उसकी जांच के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे।
इस तरह दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
OMR आंसर शीट्स भी जारी करेगा एनटीए
एनटीए की तरफ से जानकारी दी गई है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर ओएमआर (OMR) आंसर शीट्स और रिस्पॉन्स की स्कैन कॉपी भी जारी की जाएगी। इसकी तारीख वेबसाइट पर बता दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। बता दें कि रिजल्ट में उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर पर्सेंटाइल दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिरी तक नीट का रिजल्ट भी जारी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
अब मेडिकल-इंजीनियरिंग के लिए नहीं होंगे अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम ! जानिए क्या है यूजीसी का प्लान
NEET PG Counseling Schedule 2022: एक सितंबर से शुरू हो रही नीट पीजी की काउंसलिंग, जानें किस दिन क्या होगा
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi