
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले सप्ताह में आंसर की भी जारी हो सकती है। 16-17 अगस्त, 2022 तक रिजल्ट भी आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद MBBS, BDS जैसे कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सबसे पहले सफल उम्मीदवारों को उनके स्कोर के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। रिजल्ट से पहले छात्रों के मन में कट-ऑफ, काउंसलिंग संबंधित सवाल आ रहे हैं। यहां जानें NEET एग्जाम के कट-ऑफ से लेकर काउंसलिंग तक A to Z जानकारी...
कब होगी NEET की काउंसलिंग
जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट जारी होने के 7 से 10 दिन बाद मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। करीब 92 हजार सीटों के लिए पर होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया चार महीने तक चलेगी। स्कोर के मुताबिक, छात्रों को अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि इस बार 17 जुलाई, 2022 को नीट की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें करीब 18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं।
NEET का कट-ऑफ कितना जा सकता है
जानकारी के मुताबिक जनरल कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवार के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ 50 पर्सेंटाइल होती है। जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह 40 पर्सेंटाइल तक होता है। पिछले साल के कट-ऑफ की बात करें तो यह 138 मार्क्स था। इस हिसाब से उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल कट-ऑफ 130-135 मार्क्स तक जा सकता है। ज्यादा स्कोर करने वालों को एमबीबीएस में एडमिशन दिया जाएगा।
गवर्नमेंट कॉलेज पाने NEET में जरूरी नंबर
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर कोई कैंडिडेट जनरल कैटेगरी का है और उसके नंबर 600 से ज्यादा हैं, तो उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना काफी ज्यादा होती है लेकिन अगर यही मार्क्स कम होकर 580 से 600 के बीच आती है तो उम्मीद थोड़ी कम होती जाती है। 580 से नीचे नंबर पाने वालों को सरकारी कॉलेज मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। अगर उससे भी कम मार्क्स आते हैं तो सिर्फ प्राइवेट और डीम्ड मेडिकल कॉलेजों में ही एबीबीएस की सीट मिल सकती है।
देशभर में कितने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एमबीबीएस की कुल 91,927 सीटें हैं। इनमें 48,012 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेज में और 43,915 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं। वहीं,अगर कॉलेजों की बात करें तो 2022-23 सत्र के लिए देश में कुल 612 मेडिकल कॉलेज हैं। इन्हीं कॉलेजों में नीट पास करने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसमें 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 290 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं।
किस राज्य में मेडिकल की कितनी सीटें
तमिलनाडु- 10,725 सीट
कर्नाटक- 10,145 सीट
महाराष्ट्र- 9,895 सीट
उत्तर प्रदेश- 9,053 सीट
गुजरात- 5,700 सीट
तेलंगाना- 5,040 सीट
प. बंगाल- 4,225 सीट
केरल- 4,225 सीट
मध्यप्रदेश- 4,080 सीट
राजस्थान- 4,005 सीट
बिहार- 2,415 सीट
पंजाब- 1,750 सीट
हरियाणा- 1,660 सीट
छत्तीसगढ़- 1,565 सीट
उत्तराखंड- 1,150 सीट
दिल्ली- 1,497 सीट
जम्मू-कश्मीर- 1,147 सीट
झारखंड- 930 सीट
हिमाचल प्रदेश- 920 सीट
इसे भी पढ़ें
बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी
NEET Answer Key 2022: जानें कब आएगा नीट यूजी का आंसर-की, कितना होगा कट-ऑफ, कैसे होगी मार्किंग
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi