विदेश से करें मेडिकल की पढ़ाई: ये हैं सबसे कम फीस वाले देश, जानें एलिजिबिलिटी, क्राइटेरिया और आवदेन की प्रॉसेस

Published : Sep 22, 2022, 11:49 AM IST
विदेश से करें मेडिकल की पढ़ाई: ये हैं सबसे कम फीस वाले देश, जानें एलिजिबिलिटी, क्राइटेरिया और आवदेन की प्रॉसेस

सार

भारत के अलावा आप विदेश से भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। कई देश ऐसे हैं, जो कम बजट में मेडिकल कोर्स चलाते हैं। यहां रहना खाना और आना-जाना भी कम बजट में ही उपलब्ध है। ऐसे देश और यूनिवर्सिटी के बारें में यहां डिटेल्स में जानें..

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी (NEET UG 2022) के रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसमें नीट क्वॉलिफाई करने वाले 9 लाख से ज्यादा स्‍टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग सितंबर लास्ट या अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो जाएगी। नीट स्कोरकार्ड के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। कम फीस वाले कॉलेज उन्हीं छात्रों को अलॉट किए जाएंगे, जिनके स्कोर अच्छे हैं। अगर आप चाहें तो कम फीस में विदेश से भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। NMC (National Medical Commission) ने कई देशों की मेडिकल को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस लाइसेंस पाने के लिए मान्‍यता दी है। आइए जानते हैं कम फीस में मेडिकल की पढ़ाई कहां से बेस्ट रहेगी..

कम फीस में यहां से करें मेडिकल की पढ़ाई
एजुकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक, विदेश से मेडिकल की पढ़ाइ के लिए छात्रों की पहली पसंद यूक्रेन (Ukraine) ही रहा है लेकिन रूस-यूक्रेन में जंग के हालातों के बीच छात्र दूसरे ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। अगर छात्र दूसरे देश से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके लिए रूस, किर्गिस्‍तान, कजाकिस्‍तान बेस्ट रहेगा। रूस के गर्वनमेंट यूनिवर्सिटीज़ में NRI कोटे के तहत एडमिशन दिया जाता है। वहां की फीस भी बेहद कम होती है। कजाकिस्‍तान में तो 25 लाख में ही पढ़ाई और हॉस्टल की फीस पूरी हो जाती है।

कौन कर सकता  है विदेश में मेडिकल की पढ़ाई
अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको नीट क्‍वालिफाई करना अनिवार्य होता है। इस साल नीट रिजल्‍ट के आधार पर सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 117 से ज्यादा का स्कोर चाहिए, वहीं ओबीसी उम्मीदवारों का स्‍कोर 93 से ज्यादा होना चाहिए। छात्रों के पास 10वीं-12वीं की मार्कशीट-सर्टिफिकेट और पासपोर्ट अनिवार्य रूप से होना जरूरी है। 

विदेश में कैसे मिलता है एडमिशन
दूसरे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए वहां यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसा सिर्फ कुछ ही यूनिवर्सिटी में होता है। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जहां ईमेल के जरिए एडमिशन दिया जाता है। ये विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा, हॉस्‍टल और अन्य सुविधाएं भी उपलब्‍ध करवाते हैं।

कब होता है एडमिशन
हर देश में एडमिशन का अपना अलग-अलग समय होता है। भारत में नीट एग्जाम के रिजल्ट के बाद ज्यादातर देशों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है। नीट के स्कोर और बजट के आधार पर स्टूडेंट्स पसंदीदा देश, यूनिवर्सिटी और कोर्स चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: चार राउंड में होगी नीट यूजी की काउंसलिंग, यहां जानें A To Z पूरी जानकारी

NEET UG Counselling 2022: यहां देखें स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स, आज ही कर लें Bookmark


 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए