NEET 2022 एग्जाम ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। 12वीं में फिजिक्स, कमेस्ट्री और बॉयोलॉजी के स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 17 जुलाई को देशभर में एग्जाम कराया जाएगा। पिछले साल, करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
करियर डेस्क : नीट यूजी 2022 (NEET-UG 2022) में अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। रविवार, 15 मई 2022 को जारी नोटिस के मुताबिक अब कैंडिडेट्स 20 मई 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।। आखिरी दिन रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। उसी दिन रात 11.50 बजे तक एग्जाम फीस भी सबमिट करना होगा। बता दें कि 17 जुलाई, 2022 को NEET-UG 2022 की परीक्षा होनी है। रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने और एग्जाम स्थगित करने की मांग के बीच एग्जाम डेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दो बार बढ़ी डेडलाइन
देशभर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में मेडिकल और डेंटल के ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह एग्जाम आयोजित कराती है। नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत छह अप्रैल से हुई थी और आखिरी तारीख छह मई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया था। रविवार को एक बार फिर इसकी लास्ट डेट बढ़ा दी गई और अब उम्मीदवार 20 मई तक फॉर्म भर सकेंगे।
नीट 2022 रजिस्ट्रेशन फीस
NEET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग कैटेगरी की फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-EWS, OBC-NCL के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1,500 रुपए देना होगा। बाकीआरक्षित वर्गों के लिए फीस में छूट दी गई है।
ऑफलाइन मोड पर एग्जाम
NTA की तरफ से 17 जुलाई 2022 को नीट यूजी की परीक्षा होगी। देश के 543 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। नीट के पेपर में 200 प्रश्न होंगे। जिसे सॉल्व करने के लिए कुल 200 मिनट दिए जाएंगे। अंडर ग्रेजुएट के लिए इग्लिश, हिंदी बंगाली, गुजराती, असमिया, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत 13 13 भाषाओं में यह परीक्षा होगी।
इस तरह भर सकते हैं फॉर्म
इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NEET PG 2022 परीक्षा स्थगित करने की याचिका, कहा- मरीजों की देखभाल सर्वोपरि
इसे भी पढ़ें-NEET PG 2022: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, 21 मई को होगी परीक्षा