UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स

Published : May 15, 2022, 11:03 AM ISTUpdated : May 15, 2022, 11:15 AM IST
UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स

सार

पहला पेपर 100 नंबर का होगा। जबकि दूसरा 200 नंबर का। दूसरे पेपर में आब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है। हर प्रश्न दो नंबर का होगा। पेपर अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में ही होगा। सभी सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन के तहत पेपर कराए जाएंगे।

करियर डेस्क :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET-2022 एग्जाम के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन की अंतिम तारीख 20 मई 2022 है। कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस साल होने वाली परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें एप्लिकेशन फीस, नंबर ऑफ सब्जेक्ट्स, आंसर पर ऑब्जेक्शन और परीक्षा केंद्र हैं। यूजीसी नेट के दिसंबर 2021 और जून 2022 यानी मर्ज किए गए साइकिल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होंगे। दो शिफ्ट में होने वाली एग्जाम तीन-तीन घंटे  के होंगे। पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पेपर कराए जाएंगे। आइए जानते हैं इस साल होने वाले एग्जाम के बदलाव के बारें में...

हिंदू स्टडीज सब्जेक्ट जोड़ा गया
अब से पहले तक UGC NET की परीक्षा में 81 सबजेक्ट्स होते थे लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने एक नया सब्जेक्ट जोड़ा है। यूजीसी ने सूचना बुलेटिन के अनुसार 
'हिंदू स्टडीज' सब्जेक्ट कोड-102 को जोड़ा है। यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स अब 82 विषयों की लिस्ट में से चयन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस और सेंटर्स में बदलाव
दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज्ड साइकिल के लिए NTA ने एप्लीकेशन फीस को बढ़ा दिया है। 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की साथ जनरल कैटेगरी को अब एक हजार की बजाय 1,100 रुपए देने पड़ेंगे। जबकि EWS, OBC और NCL की की फीस में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब इनकी फीस को 550 रुपए कर दिया गया है। वहीं, SC, ST, Pwd और ट्रांसजेंडर को 25 रुपए ज्यादा यानी 275 रुपए चुकाने होंगे। अब तक यह एग्जाम 239 जगहों पर कराया जाता था लेकिन इस बार एग्जाम सेंटर्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब यह परीक्षा 541 अलग-अलग शहरों में होगी। नोटिफिकेशन में एग्जाम सेंटर सिटीज की पूरी लिस्ट शामिल है।

ऑब्जेक्शन फीस घटाया
इस बार होने वाले एग्जाम में ऑब्जेक्शन फीस को 80 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। दरअसल, NTA परीक्षा के तत्काल बाद नेट आंसर उपबल्ध कराती है। ऐसे में अगर कोई कैंडिडेट किसी प्रश्न पर ऑब्जेक्शन उठाता है तो अब तक उसे हर ऑब्जेक्शन के लिए एक हजार रुपए फीस देना पड़ता था, जिसे इस बार घटाकर सिर्फ 200 रुपए कर दिया गया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-UGC ने कहा- पाक में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को देश में नहीं मिलेगी नौकरी, हायर एजुकेशन पर भी लगाई रोक

इसे भी पढ़ें-अब केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए जरूरी नहीं होगी PhD, जानें कौन सा बदलाव कर रहा है UGC

PREV

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?