
करियर डेस्क. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके लिए सुनहरा मौका है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने नीट के रजिस्ट्रेशन के लिए डेट एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स nta.nic.in पर जाकर नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NEET UG 2022 की परीक्षा का आयोजन देशभर में 17 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
कई भाषाओं में होगी परीक्षा
नीट एग्जाम का आयोजन देशभर के कई शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही नीट एग्जाम का आयोजन हिन्दी और इंग्लिश के अलावा रीजनल भाषाओं में भी किया जाएगा। इस बार नीट का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। कैंडिडेट्स अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, मराठी, असमिया, बंगाली, गुजराती, ओडिया, पंजाबी और उर्दू में एग्जाम दे पाएंगे।
पहले 6 मई थी लास्ट डेट
बता दें कि नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 अप्रैल से शुरू हुई थी। इसके लिए कैंडिडेट्स को 1 महीने का समय दिया गया था। पहले कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 6 मई तय की गई थी लेकिन अब डेट का बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उन छात्रों के पास अप्लाई करने का मौका है।
कितनी देनी होगी फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1,600 रुपए देने होंगे। जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 900 रुपए देने होंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई
नीट यूजी के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 17 साल से पूरी हो गई हो। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री Biology और Biotechnology सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं परीक्षा दी हो या पास कर चुका हो।
इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स