NEET UG के रजिस्ट्रेशन के लिए NTA ने बढ़ाई डेट, अब 15 मई तक कर सकते हैं अप्लाई, देनी पड़ेगी इतनी फीस

नीट एग्जाम का आयोजन देशभर के कई शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही नीट एग्जाम का आयोजन हिन्दी और इंग्लिश के अलावा रीजनल भाषाओं में भी किया जाएगा।  

करियर डेस्क. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके लिए सुनहरा मौका है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने नीट के रजिस्ट्रेशन के लिए डेट एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स nta.nic.in पर जाकर नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NEET UG 2022 की परीक्षा का आयोजन देशभर में 17 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को  3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा। 

अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Latest Videos

कई भाषाओं में होगी परीक्षा
नीट एग्जाम का आयोजन देशभर के कई शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही नीट एग्जाम का आयोजन हिन्दी और इंग्लिश के अलावा रीजनल भाषाओं में भी किया जाएगा। इस बार नीट का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। कैंडिडेट्स अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, मराठी, असमिया, बंगाली, गुजराती, ओडिया, पंजाबी  और उर्दू में एग्जाम दे पाएंगे।

पहले 6 मई थी लास्ट डेट
बता दें कि नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 अप्रैल से शुरू हुई थी। इसके लिए कैंडिडेट्स को 1 महीने का समय दिया गया था। पहले कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 6 मई तय की गई थी लेकिन अब डेट का बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उन छात्रों के पास अप्लाई करने का मौका है। 

कितनी देनी होगी फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1,600 रुपए देने होंगे। जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को  1500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 900 रुपए देने होंगे। 

कौन कर सकता है अप्लाई 
नीट यूजी के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 17 साल से पूरी हो गई हो। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  फिजिक्स, केमेस्ट्री Biology और Biotechnology सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं परीक्षा दी हो या पास कर चुका हो।

इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स

डाक विभाग में 38926 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका, जानें वैकेंसी की डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar