करीब 4 महीने तक नीट की काउंसलिंग चलेगी। इस बार लगभग 92 हजार सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी। आसंर-की के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एक-दो दिन के अंदर ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आंसर की (NEET UG 2022 Answer Key) भी जारी कर देगा। नतीजों के ऐलान के बाद काउंसलिंग की जाएगी और फिर स्कोर के हिसाब से मेडिकल कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। इस बार करीब 92 हजार सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी, जो लगातार 4 महीनो तक चलेगी। रिजल्ट से पहले कैंडिडेट्स के मन में कट-ऑफ और सेफ स्कोर को लेकर सवाल हैं। यहां हम बताने जा रहे हैं कि इस बार कितना स्कोर सेफ हो सकता है और टॉप मेडिकल कॉलेज पाने के लिए कितने मार्क्स जरूरी हो सकते हैं...
कितना स्कोर होगा सेफ
अगर पिछले कुछ सालों का कट-ऑफ देखें और अनुमान लगाया जाए तो पता चलता है कि नेशनल और स्टेट लेवल के मेडिकल कॉलेज के लिए 90,000 रैंक तक सीटें भरी जाती हैं। टॉप मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स और अन्य में एडमिशन के लिए 5,000 तक रैंक आवश्यक मानी जाती है। इसके लिए 635 से ज्यादा का स्कोर पाने वाले कैंडिडेट्स ही इन कॉलेजों में एडमिशन पा सकते हैं। इसी के अनुसार अगर अनुमान लगाया जाए कि किस रैंक क लिए कितना स्कोर जरूरी हो सकता है, तो यह इस प्रकार है...
मार्क्स रैंक (अनुमानित)
680-720 1-100
650-679 101 - 450
640-649 451 - 900
610-639 901 - 1700
600-609 1701 - 5000
580-599 5001 - 10000
570-579 10001 - 14000
540-569 14001 - 20000
530-539 20001 - 27000
520-529 27001 - 32000
510-519 32001 - 35000
500-509 35001 - 44000
NEET Result 2022 Date
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को किसी सवाल को लेकर अगर ऑब्जेक्शन है तो वह इसे उठा सकेगा। छात्र अपनी समस्या तय समय तक एनटीए को भेज सकेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फाइनल रिजल्ट जारी करेगी।
इसे भी पढ़ें
NEET Result 2022: जल्द आने वाला है नीट आंसर-की, यहां देखें डेट, टाइम, कट-ऑफ और काउंसलिंग से जुड़ी डिटेल्स
बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी