रेलवे में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर-पूर्व रेलवे ने अलग-अलग के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
करियर डेस्क : रेलवे में नौकरी (Railway Recruitment 2022) करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। उत्तर पूर्व रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद पर भर्ती निकाली है। इस प्रक्रिया के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट की भर्ती की जाएगी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस जॉब के लिए इच्छुक हैं और योग्यता रखते हैं, वे नॉर्थ ईस्ट रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख
जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून से ही शुरू हो गई है। उम्मीदवार 05 जुलाई 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्ट रेलवे की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती
कुल पदों की संख्या - 20 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) - 15 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल/ टीआरडी) - 2 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) - 3 पद
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा या चार साल की डिग्री कोर्स होनी चाहिए। GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को इस भर्ती में वरीयता दी जाएगा। आवेदक की उम्र 01 जुलाई 2022 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
सेलेक्स प्रॉसेस और सैलरी
इस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदक के चयन में GATE में मिले 55 नंबर का पर्सेंटाइल या योग्यता, 30 नंबर अनुभव और 15 नंबर पर्सनालिटी, इंटरव्यू और बुद्धि परीक्षण के होंगे। हर महीने मिलने वाली सैलरी की बात की जाए तो x क्लास के लिए 30 हजार रुपए, y के लिए 27 हजार रुपए और z क्लास के लिए 25 हजार रुपए मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें
UGC NET 2022: यहां देखें यूजीसी-नेट का पूरा शेड्यूल, परीक्षा का तारीख, एडमिट कार्ड से लेकर सभी अपडेट्स
जॉब अलर्ट : बिना परीक्षा BSNL में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री