
करियर डेस्क : यूजीसी-नेट 2022 का की परीक्षाओं का तारीखों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। परीक्षाएं जुलाई महीने में 8, 9, 11, 12 तारीख को होंगी, वहीं, अगस्त महीने में 12, 13 और 14 तारीख को होंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार (M Jagdish Kumar) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाकी की जानकारी और एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी।
साल में दो बार होती है NET-JRF के एग्जाम
यूजीसी NET-JRF के एग्जाम साल में दो बार होते हैं। पिछले साल कोरोना के चलते दिसंबर 2021 में यूजीसी नेट परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। इसी के चलते साल 2022 की परीक्षा में भी देरी हुई। बाद में यूजीसी ने एनटीए के साथ ही मिलकर जून 2022 सत्र की परीक्षा के साथ ही दिसंबर 2021 की लंबित परीक्षा करवाने का फैसला किया। दोनों एग्जाम के लिए आवेदन विंडो 30 मई को ही बंद हो गई थी। एजमिट कार्ड के भी चल्द से जल्द आने की उम्मीद है।
आवेदकों का क्या कहना है
यूजीसी चेयरमैन ने जैसे ही ट्वीट कर परीक्षा डेट का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर आवेदकों का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिला। जो भी छात्र परीक्षा में बैठने जा रहा हैं, उनका कहना है कि दो चरण में जो एग्जाम लिए जा रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है। उनका कहना है कि जो डेट शीट जारी की गई है, वह बिल्कुल भी फेयर नहीं है। इससे तो कई लोगों को तैयारी का अच्छा खासा समय मिल जाएगा, जबकि कुछ को नहीं। उम्मीदवारों ने यूजीसी अध्यक्ष और एनटीए के महानिदेशक से अपील की है कि जुलाई में कराई जाने वाली परीक्षा अगस्त में ही आयोजित हो, ताकि उनको समय मिल सके।
इसे भी पढ़ें
BSF में नौकरी करने का मौका : एक लाख रुपए से ज्यादा होगी सैलरी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी हर जानकारी
एयरफोर्स में अग्निवीरों का आवेदन शुरू : 24 जुलाई से एग्जाम, 1 दिसंबर को परिणाम, जानें भर्ती का पूरा शेड्यूल