NIOS 10th 12th Result 2021 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं नवंबर-दिसंबर 2021 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, 14 जनवरी को जारी कर दिया है।
करियर डेस्क : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सेकेंडरी कोर्स (दसवीं क्लास) और सीनियर सेकेंडरी कोर्स (बारहवीं क्लास) की नवंबर-दिसंबर में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सेकेंडरी और सीनियर के लिए शामिल हुए कैंडिडेट्स एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं स्टेप्स, जिससे आप अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम
- एनआईओएस सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनआईओएस की वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद 'रिजल्ट फॉर सेकेंड एंड सीनियर सेकेंडरी परीक्षा - अक्टूबर/नवंबर 2021' ('Result for Sec & Sr. Sec Exam - Oct/Nov 2021) लिंक के तहत, "चेक रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नामांकन संख्या और कैप्चा कोड डालें और सब्मिट करें।
- अब परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि NIOS की कक्षा दसवीं और बारहवीं अक्टूबर-नवंबर 2021 परीक्षा में माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए कुल 57258 तथा सीनिर माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए 82043 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। यह परीक्षा 12 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। एग्जाम खत्म होने के ठीक बाद ही NIOS ने अप्रैल-मई पब्लिक परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था।
इसके अलावा एनआईओएस ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) व सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) कोर्स स्ट्रीम-1 (ब्लॉक-II) और वोकेशनल कोर्सेज 2021 का रजिस्ट्रेशन भी दिसंबर से शुरू कर दिए है, जो 31 जनवरी तक जारी रहेगा। हालांकि, एनआईओएस लेट फीस के साथ 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका देगा। एनआईओएस एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- IGNOU ने शुरू किया ONLINE मास्टर और डिप्लोमा कोर्स, कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
NEET UG, PG Counselling 2021: NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, देखें