अब नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं साइंस से पास करने की जरूरत नहीं

Published : Jan 06, 2020, 01:31 PM ISTUpdated : Jan 06, 2020, 01:36 PM IST
अब नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं साइंस से पास करने की जरूरत नहीं

सार

अब नर्सिंग का कोर्स करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि छात्राएं 12वीं साइंस से ही करें। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाली छात्राएं नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। 

करियर डेस्क। अब नर्सिंग का कोर्स करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि छात्राएं 12वीं साइंस से ही करें। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाली छात्राएं नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। जबकि पहले नर्सिंग में एडमिशन के लिए 12वीं साइंस से करना जरूरी था। दरअससल, इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन का प्रॉसेस आसान करने के लिए नियमों में यह बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है। 

इसके तहत काउंसिल ने नए नियमों का एक प्रारूप तैयार किया है, जिसमें आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी बीएससी नर्सिंग करने का प्रावधान है। इस ड्राफ्ट पर एक्सपर्ट्स से राय मांगी गई है। अगर एक्सपर्ट्स की सहमति इस पर मिल जाती है तो यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कहा गया है कि अगर इन नियमों को मंजूरी मिल जाती है तो वे छात्राएं बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए होने वाले कॉम्पिटीटिव एग्जाम में बैठ सकेंगी। इसके लिए 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके बाद कॉम्पिटीटिव एग्जाम पास करने के बाद उनका दाखिला देश के किसी नर्सिंग कॉलेज या संस्थान में हो सकेगा। 

नए नियम अगर लागू होते हैं तो बीएससी नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को पढ़ाई के लिए अलग से समय दिया जाएगा। उन्हें 60 घंटे का अधिक लेक्चर दिया जाएगा, ताकि वे साइंस से 12वीं करने वाली छात्राओं के मुकाबले कमजोर नहीं पड़ें।  

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में HR पूछता है ये टॉप 7 सवाल, जानिए कैसे दें सटीक जवाब
Sarkari Naukri Update: चार राज्यों में निकली 6410 सरकारी नौकरियां, सैलरी 92 हजार तक