अब नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं साइंस से पास करने की जरूरत नहीं

अब नर्सिंग का कोर्स करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि छात्राएं 12वीं साइंस से ही करें। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाली छात्राएं नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। 

करियर डेस्क। अब नर्सिंग का कोर्स करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि छात्राएं 12वीं साइंस से ही करें। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाली छात्राएं नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकती हैं। जबकि पहले नर्सिंग में एडमिशन के लिए 12वीं साइंस से करना जरूरी था। दरअससल, इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन का प्रॉसेस आसान करने के लिए नियमों में यह बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है। 

इसके तहत काउंसिल ने नए नियमों का एक प्रारूप तैयार किया है, जिसमें आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए भी बीएससी नर्सिंग करने का प्रावधान है। इस ड्राफ्ट पर एक्सपर्ट्स से राय मांगी गई है। अगर एक्सपर्ट्स की सहमति इस पर मिल जाती है तो यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Latest Videos

कहा गया है कि अगर इन नियमों को मंजूरी मिल जाती है तो वे छात्राएं बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए होने वाले कॉम्पिटीटिव एग्जाम में बैठ सकेंगी। इसके लिए 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके बाद कॉम्पिटीटिव एग्जाम पास करने के बाद उनका दाखिला देश के किसी नर्सिंग कॉलेज या संस्थान में हो सकेगा। 

नए नियम अगर लागू होते हैं तो बीएससी नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को पढ़ाई के लिए अलग से समय दिया जाएगा। उन्हें 60 घंटे का अधिक लेक्चर दिया जाएगा, ताकि वे साइंस से 12वीं करने वाली छात्राओं के मुकाबले कमजोर नहीं पड़ें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश