राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) परीक्षा के तीसरे चरण के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
करियर डेस्क. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) परीक्षा के तीसरे चरण के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षा 4 और 5 जनवरी को होने वाली है। जा भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए थे वो कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UGC NET Phase 3 admit card) डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि चरण 1 के चार विषयों की परीक्षा भी 4 जनवरी और 5 जनवरी को यूजीसी नेट के तीसरे चरण के साथ होगी।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वो NTA की साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है वो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होंगे एग्जाम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों को संशोधित किया है। पहले यह परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2022 को होनी थी. हालांकि, परीक्षा अब 29 जनवरी, 15 से 18 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। 5 और 6 फरवरी, 2022 को होने वाली कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण कैंडिडेट्स ने एजेंसी से परीक्षा की तारीख को संशोधित करने का अनुरोध किया किया था जिसके कारण सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।
कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें। यदि एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई त्रुटि हो तो उसे विभाग द्वारा संपर्क करके सुधारा जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, सभी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी, ESIC ने निकाली बंपर वैकेंसी
Upsc Interview Tricky Questions: 2020 और 1986 की एजुकेशन पॉलिसी में क्या अंतर है? जानें जवाब
MP Board: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी, डीएलएड एग्जाम की भी तारीख घोषित