Osmania University Results: यूनिवर्सिटी ने घोषित किया UG कोर्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Published : Dec 21, 2021, 09:32 AM IST
Osmania University Results: यूनिवर्सिटी ने घोषित किया UG कोर्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सार

सभी छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन जिन छात्रों को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

करियर डेस्क. उस्मानिया विश्वविद्यालय (Osmania University) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी ने अपने कई कोर्स के रिजल्ट (Results 2021 declared ) जारी कर दिए हैं। स्नातक, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 20 दिसंबर, 2021 को रिजल्ट घोषित किया गया है। अक्टूबर में ये यूजी परीक्षा देने वाले विश्वविद्यालय के छात्र ध्यान दें कि ये रिजल्ट बीए, बीकॉम, बीएससी  और बीबीए पाठ्यक्रम के लिए हैं। जो छात्र इन कोर्स की परीक्षा में शामिल हुए थे वो छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in या  manabadi पर जाकर देख सकते हैं। 

उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट दूसरे और चौथे सेमेस्टर के यूजी छात्रों के लिए घोषित किए गए हैं। परिणाम इस प्रकार हैं - बीए (CBCS) 2nd और 4th सेमेस्टर, बीबीए (CBCS) 2nd और 4th सेमेस्टर, बीकॉम (CBCS) 2nd और 4th सेमेस्टर और B.Sc (CBCS) 2nd और 4th सेमेस्टर। छात्रों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपने 12 अंकों के हॉल टिकट नंबर की आवश्यकता होगी। 

कैसे देखें अपना रिजल्ट
सभी छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन जिन छात्रों को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • सबसे पहले छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – osmania.ac.in या manabadi.co.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, 'परीक्षा परिणाम' वाले टैब पर क्लिक करें।
  • वैकल्पिक रूप से, उस्मानिया विश्वविद्यालय यूजी परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • छात्र अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यदि आवश्यक हो तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट लोड नहीं होने की स्थिति में चिंता न करें। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण इसमें दिक्कत हो सकती है। ऐसे में छात्रों को 5 मिनट तक इंतजार करना होगा और अपना यूजी परिणाम देखने के लिए इसे फिर से लोड करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?