Pariksha Pe Charcha 2026: कब और कहां होगी परीक्षा पे चर्चा, घर बैठे कैसे देखें लाइव कार्यक्रम

Published : Jan 30, 2026, 10:50 AM IST

Pariksha Pe Charcha Date 2026: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों का तनाव और अभिभावकों-शिक्षकों की चिंताओं को जोड़ने वाला परीक्षा पे चर्चा 2026 फिर आ रहा है। पीएम मोदी देशभर के छात्रों से संवाद करेंगे। जानें PPC 2026 कब और कहां होगी?

PREV
15
PPC 2026 Update: कब होगा परीक्षा पे चर्चा

परीक्षा पे चर्चा का नौवां संस्करण फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में नई दिल्ली में प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछ सकेंगे। बातचीत का फोकस बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मानसिक दबाव, मोटिवेशन और लक्ष्य तय करने जैसे मुद्दों पर रहेगा।

25
घर बैठे कैसे देखें PPC 2026 लाइव कार्यक्रम

जो छात्र या अभिभावक कार्यक्रम में मौजूद नहीं रह पाएंगे, उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। जिसमें-

  • टीवी पर: DD National, DD News, DD India और अन्य निजी चैनल
  • रेडियो पर: ऑल इंडिया रेडियो (MW और FM)
  • ऑनलाइन: PMO, शिक्षा मंत्रालय, दूरदर्शन, MyGov वेबसाइट
  • सोशल मीडिया: MoE का YouTube, Facebook Live और Swayam Prabha चैनल
35
PPC 2026 को लेकर स्कूलों के लिए खास निर्देश

सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें। साथ ही, छात्रों तक इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा पहुंचे, इसके लिए स्कूल स्तर पर प्रचार करने को भी कहा गया है।

45
अब दिल्ली तक सीमित नहीं रही PPC

परीक्षा पे चर्चा 2026 ने इस बार नया रूप ले लिया है। अब यह एक देशव्यापी संवाद बन चुका है। इस संस्करण में पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, गुजरात के देव मोगरा और असम के गुवाहाटी के छात्रों से सीधे बातचीत की। इससे साफ है कि यह कार्यक्रम अब हर कोने के छात्रों तक पहुंच रहा है।

55
Pariksha Pe Charcha में रिकॉर्ड भागीदारी

इस साल परीक्षा पे चर्चा से जुड़े कार्यक्रमों में करीब 4.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग अलग-अलग गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि जब छात्रों की बात हर जगह सुनी जाती है, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा जीवन का सामान्य हिस्सा लगने लगती है।

सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories