
करियर डेस्क. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PGCET) 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एमई, एमटेक, एमआर्च ( ME, MTech, MArch ) जैसे कोर्स के लिए पीजीसीईटी 2021 के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स cetonline.karnataka.gov.in. के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को PGCET की नंबर की जरूरत होगी।
कैंडिडेट्स कैंस देखें अना रिजल्ट
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लेकिन जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट तेक करने में दिक्कत हो रही है उनके लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पीजीसीईटी 2021 परिणाम: योग्यता मानदंड
KEA आधिकारिक वेबसाइट पर PGCET काउंसलिंग आयोजित करेगा और योग्य कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के माध्यम से अलग-अलग कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी। पीजीसीईटी 2021 योग्यता मानदंड के अनुसार, सामान्य कैंडिडेट्स जिन्होंने सभी विषयों में कुल मिलाकर न्यूनतम अंकों का 50 प्रतिशत प्राप्त किया है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सभी विषयों में कुल अंकों का कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
जारी की गई थी आंसर की
कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) की आंसर की भी जारी की गई थी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर इस आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। कर्नाटक पीजीसीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर 2021 और 14 नवंबर 2021 को किया गया था।
इसे भी पढ़ें- ICAR Recruitment: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने निकाली भर्तियां
PSTET Admit Card 2021: पंजाब स्टेट टीचर पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi