दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में से एक सैमसंग बड़े पैमाने पर इंजीनियर्स की भर्ती करने जा रही है। बता दें कि इन भर्तियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट को बल मिलेगा।
करियर डेस्क। दुनिया की टॉप टेक कंपनियों में प्रमुख स्थान रखने वाली सैमसंग अपने बेंगलुरु, नोएडा और दिल्ली स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में आईआईटी, एनआईटी और बीआईटीएस पिलानी जैसे संस्थानों से बड़े पैमाने पर इंजीनियर्स की भर्ती करने जा रही है। बता दें कि इन भर्तियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट को बल मिलेगा। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, सैमसंग इंडिया करीब 1200 इंजीनियर्स की भर्ती करेगी। ये भर्तियां इंजीनियरिंग के कई विभागों में होंगी।
साल 2020 तक 2500 इंजीनियर्स की भर्ती का टारगेट
सैमसंग इंडिया कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग कर चुके कैंडिडेट्स को बहाल करेगी। सैमसंग इंडिया के एचआर हेड संदीप का कहना है कि कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने की योजना के तहत साल 2020 तक 2500 इंजीनियर्स की भर्ती का टारगेट रखा था। उन्होंने कहा कि 2018 में 1000 इंजीनियर्स की बहाली की गई और अब इस साल के अंत तक 1200 इंजीनियर्स की बहाली की जानी है। आईआईटी और दूसरे बड़े संस्थानों को करीब 340 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी दिए गए हैं।
कहां से होंगी भर्तियां
सैमसंग इंडिया के अनुसार, ये भर्तियां इस साल के अंत तक दि्ल्ली, कानपुर, चेन्नई, खड़गपुर, गुवाहाटी, बीएचयू, रुड़की, पल्लकड़, तिरुपति, इंदौर, गांधीनगर, पटना, भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर और भिलाई के आईआईटी से की जाएगी। कंपनी के एचआर हेड ने बताया कि फिलहाल कंपनी में 70 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, जिनमें खास तौर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में कंपनी के तीन केंद्रों में 9000 लोग काम कर रहे हैं।