Pariksha Pe Charcha: फरवरी में होगी परीक्षा पे चर्चा, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Published : Jan 01, 2022, 04:39 PM IST
Pariksha Pe Charcha: फरवरी में होगी परीक्षा पे चर्चा, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

सार

इसमें छात्रों के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक भी हिस्सा ले सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया,  'परीक्षा पे चर्चा' फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी।

करियर डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ छात्रों के संवाद का कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha 2022)  फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसमें छात्रों के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक भी हिस्सा ले सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया,  'परीक्षा पे चर्चा' फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद एवं इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराएं।

मंत्रालय के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ खंड में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट भी भेंट की जाएगी। इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं और अधिकतम 500 शब्दों में प्रश्न दर्ज करा सकते हैं।

इसमें प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव एवं शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं। 

कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पीएम से बात करने के लिए 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे पहले पीएम ने इस महीने के आखिरी रविवार को आयेजित मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था और कहा था कि, दोस्तों, मैं हर साल परीक्षाओं पर छात्रों के साथ ऐसे विषयों पर चर्चा करता हूं। इस साल भी मैं परीक्षा से पहले छात्रों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा हूं। कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन भी 28 दिसंबर से mygov.in पर शुरू होने जा रहे है।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

 XAT exam 2022: परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, कैंडिडेट्स यहां देखें डिटेल्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?