बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, डेढ़ साल में होंगी 10 लाख भर्तियां

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने फैसला किया। पीएमओ द्वारा इस बात की जानकारी मंगलवार सुबह ट्वीट करके दी गई है। बता दें कि लंबे समय से कई विभागों में पद खाली हैं। 
 

Pawan Tiwari | Published : Jun 14, 2022 4:25 AM IST / Updated: Jun 14 2022, 11:19 AM IST

करियर डेस्क.  जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केन्द्र सरकार आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख पदों पर भर्तियां (Recruitments) करने जा रही है। इस बात की घोषणा पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर दी है। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। जिसके बाद 10 लाख भर्तियों के लिए आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बेरोजगारी समाप्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इन खाली पदों पर नियुक्ति के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा।  

 

Latest Videos

लंबे समय से खाली हैं पद
बता दे कि लंबे समय से केन्द्र सरकार द्वारा भर्तियों का आयोजन नहीं किया गया था। 2020 में  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि केंद्र सरकार के विभागों में 1 मार्च, 2020 तक 8.72 लाख पद खाली थे। उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार के सभी विभागों में कुल 40 लाख 4 हजार पद हैं, जिनमें से 31 लाख 32 हजार कर्मचारी हैं जबकि 8.72 लाख पदों पर भर्ती की आवश्यता है।

दो सालों से नहीं हुई भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना काल के कारण बीते दो सालों से सरकारी विभागों में ज्यादा भर्तियां नहीं की गई है। जिस कारण से कई विभागों में पद खाली पड़े हैं। पीएम मोदी के फैसले के बाद अब उन कैंडिडेट्स को राहत मिलेगी जो लोग लंबे समय से जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं।

नौकरी के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर
बता दें कि बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। बीते कई सालों से कई अहम विभागों में भर्तियों नहीं निकली हैं जिसे लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधता रहा है।  

इसे भी पढ़ें- 10वीं के मार्क्स देखकर स्कूल ने छात्र से कहा था जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते, 2012 में वही लड़का बना IAS

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज