पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वालों ने किया सब्जी-चाय बेचने के लिए अप्लाई, 10 हजार रुपए का मिलेगा लोन

Published : May 20, 2021, 10:20 AM IST
पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री वालों ने किया सब्जी-चाय बेचने के लिए अप्लाई, 10 हजार रुपए का मिलेगा लोन

सार

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की स्थिति में सुधार लाने के लिए 10,000 का लोन बिना ब्याज पर देने का फैसला लिया था।  

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों के सामने रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया है। मध्यप्रदेश में करीब तीन लाख से ज्यादा पढ़े लिखे लोगों ने स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए अप्लाई किया है। इनमें से करीब 60 हजार लोग डिग्री होल्डर हैं। इस योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपए तक का बैंक लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- CGBSE Class 10th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट किया घोषित, जानें कैसे चेक करें अपना रोल नंबर

37 फीसदी फुटपाथ में करती हैं कारोबार
युवाओं मे स्ट्रीट वंडर योजना के तहत फुटपाथ (सड़क के किनारे) सब्जी, चाय का बिजनेस करने के लिए अप्लाई किया है। शहरी क्षेत्र नें करीब 37 फीसदी महिलाएं फुटपाथ पर करोबार का काम करती हैं।

इसे भी पढ़ें- दिमागी सवाल: कभी-कभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, दिमाग घुमा देंगे ये पर आसान हैं जवाब

10 लाख से ज्यादा आवेदन
प्रदेश की स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 लाख लोगों ने अप्लाई किया है। इसमें से तीन लाख से ज्यादा ऐसे युवक हैं जो 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट हैं। सबसे ज्यादा लोगों ने सब्जी, किराने का सामान, चाय-नाश्ते के लिए अप्लाई किया है।

किसने किया अप्लाई

  • अशिक्षित वर्ग के- 2, 77, 974 लोगों ने।
  • 10वीं पास- 140037
  • 12वीं पास- 110528
  • ग्रेजुएट- 51117
  • पोस्ट ग्रेजुएट- 9213 


फरवरी में भी सामने आए थे मामले
केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की स्थिति में सुधार लाने के लिए 10,000 का लोन बिना ब्याज पर देने का फैसला लिया था।  इस तरह का मामला मध्यप्रदेश में फरवरी महीने में भी सामने आया था। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद