1 अप्रैल को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे PM मोदी, स्टूडेंट्स को देंगे एग्जाम और करियर से जुड़े टिप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को अपने लोकप्रिय संवाद परीक्षा पे चर्चा(Pariksha Pe Charcha) करेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस प्रोग्राम के जरिये मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम और करियर से संबंधित टिप्स देते हैं।

नई दिल्ली. 1 अप्रैल को स्टूडेंट्स के लिए खास दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को अपने लोकप्रिय संवाद परीक्षा पे चर्चा(Pariksha Pe Charcha) करेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस प्रोग्राम के जरिये मोदी स्टूडेंट्स को एग्जाम और करियर से संबंधित टिप्स देते हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने tweet करते हुए लिखा-हर युवा जिस बातचीत(interaction) का इंतजार कर रहा है, वह 1 अप्रैल, 2022 को आयोजित होने जा रही है। पीएम तनाव, घबराहट और परीक्षा से सबंधित टिप्स सें।

pic.twitter.com/iGleay2TE7

Latest Videos

यह भी पढ़ें-ParikshaPeCharcha: छात्रा बोली- कुछ सब्जेक्ट से मैं पीछा छुड़ाने में लगी रहती हूं, पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब

पहली बार 2018 में हुई थी परीक्षा पे चर्चा
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा करने यह अनूठा कार्यक्रम शुरू किया था। इसका पहला संस्करण "परीक्षा पे चर्चा 1.0" का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए मोदी हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय देते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

यह भी पढ़ें-परीक्षा पे चर्चा: बच्चों ने पूछे ये कठिन सवाल, पीएम मोदी ने हंसते हंसते दे दिए ये आसान जवाब

इसके लिए रजिस्ट्रेशन होता है

‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ में भाग लेने के लिए  पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इस बार इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से mygov.in पर उपलब्ध थे। यह प्रक्रिया 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक चली। परीक्षा पे चर्चा में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र, अभिभावक और शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होता है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने पर पीएम मोदी ने कहा था-'' हम सब मिलकर परीक्षा, career, सफलता और विद्यार्थी जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर मंथन करेंगे।''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ के बारे में एक ट्वीट भी किया था। इसमें लिखा था कि इस चर्चा से उन्हें अपने ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है। बता दें कि  पिछले साल 2.62 लाख शिक्षकों और 93,000 अभिभावकों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया था।

यह भी पढ़ें-भारत की विरासतों को जानने का शानदार मौका, लाल किले पर 10 दिन का 'किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' फेस्टिवल

पिछले साल कोरोना काल में  MyGov ऐप के जरिये लॉन्च हुआ था कार्यक्रम
पिछले साल परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के लिए एक कंपटीशन आयोजित किया गया था। यह कंपटीशन MyGov ऐप पर लॉन्च हुआ था। तब मोदी ने कहा था कि आइए, हम एक मुस्कान के साथ और बिना तनाव के परीक्षा में शामिल हों।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?