12वीं का रिजल्ट सबसे अच्छा पठानकोट जिले का है। जहां 98.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर रूप नगर है और तीसरे स्थान पर एसबीएस नगर। गुरुदासपुर सबसे नीचे स्थान पर है। यहां का पासिंग प्रतिशत 94.21% है।
करियर डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 Declared) जारी कर दिया है। इस बार का परिणाम 96.96 प्रतिशत है। बोर्ड ने इस बार स्ट्रीम वाइज नतीजों की घोषणा की है। इस साल 12वीं साइंस मेडिकल स्ट्रीम का रिजल्ट 97.52 प्रतिशत, साइंस नॉन-मेडिकल स्ट्रीम रिजल्ट 98.02 प्रतिशत, कॉमर्स का 97.75 फीसदी और ह्यूमिनिटिस का रिजल्ट 96.68 प्रतिशत आया है। रिजल्ट का लिंक बुधवार यानी 29 जून को सुबह 10 बजे अपडेट किया जाएगा छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
PSEB 12th Toppers List 2022
इस बार पंजाब बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। पिछले दो बार से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी हो रही थी। इस बार आर्ट्स में पहले तीन स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। पहले स्थान पर तीन छात्राओं ने कब्जा जमाया है। तीनों को एक बराबर नंबर मिले हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर और फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर बनी हैं। तीनों छात्राओं का रिजल्ट 99.40 प्रतिशत है। उन्होंने कुल 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं। होथियारपुर के रोहित कुमार साइंस स्ट्री में टॉप किया है। वहीं, कॉमर्स में मुक्सतर की अंकिता टॉपर बनी है।
97.78 प्रतिशत छात्राएं पास
इस साल 12वीं परीक्षा की परीक्षा की बात करें तो कुल 3 लाख 1 हजार 700 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 1 लाख 37 हजार 161 छात्राएं शामिल थीं। इनमें से 1 लाख 34 हजार 182 छात्राएं पास हुई हैं। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 97.78% है। वहीं, छात्रों की बात करें तो कुल 1 लाख 64 हजार 529 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 1 लाख 49 हजार 329 पास हुए हैं। कुल 96.27 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
दो टर्म में हुईं परीक्षाएं
इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए पंजाब बोर्ड ने CBSE की तर्ज पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में करवाई थी। 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक और 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई तक आयोजित हुई थीं। 12वीं टर्म-1 की परीक्षा 13 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 के बीच हुई थी। जिसका रिजल्ट 11 मई 2022 को जारी किया गया था।
इसे भी पढ़ें
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं में 96.96% स्टूडेंट्स पास, टॉप-3 में छात्राएं
Assam HS Toppers List 2022 : असम बोर्ड 12वीं साइंस में धृतिराज बस्तव टॉपर, जानें आर्ट्स-कॉमर्स में कौन नं-1