JNU ने पहली बार QS World University Rankings में बनाई जगह, बेंगलुरु दुनिया का बेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट

Published : Jun 09, 2021, 02:56 PM IST
JNU ने पहली बार QS World University Rankings में बनाई जगह, बेंगलुरु दुनिया का बेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट

सार

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण कई क्षेत्रों में चेंज आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परिवर्तन अगर कहीं देखा जा रहा है तो वह एजुकेशन सिस्टम में। स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन हो गए हैं। इसका असर यूनिवर्सिटीज की रैंकिग पर भी पड़ा है। हालांकि, भारत की टॉप 3 यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में शुमार है। आइए आपको बताते हैं भारत की किन यूनिवर्सिटीज को इस लिस्ट में जगह मिली है।

करियर डेस्क : क्वैकक्वेरेली सायमंड्स ने बुधवार को टॉप वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग्स (QS World University Rankings 2022) जारी की है। जिसमें टॉप 200 में भारत के 3 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। वहीं, टॉप 1,000 में 22 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है। क्यूएस की रैकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान को 100 में से 100 अंक मिले हैं। बता दें कि इस साल दुनिया के टॉप 1,300 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है जो पिछली बार के मुकाबले 145 अधिक है।

टॉप 3 में ये है IIT यूनिवर्सिटी
लगातार 4 साल से इस लिस्ट में बरकरार आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर आ गई है। वहीं, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) भारत की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी है। इस बार उसकी रैकिंग में भी सुधार आया है। आईआईटी दिल्ली पिछले साल के 193वें नंबर पर थी। इस बार वह 185वें नंबर पर है। इसके अलावा पहली बार आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है।

रिसर्च यूनिवर्सिटी में बेंगलुरु टॉप पर
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में बेंगलुरु दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी है जबकि भारत की ही गुवाहाटी की यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में 41वें नंबर पर है।

JNU ने पहली बार बनाई लिस्ट में जगह
दिल्ली की मशहूर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है और वह 561-570 की कैटेगिरी में है। इसके अलावा पांडिचेरी विश्वविद्यालय ने (801-100) की कैटेगिरी, आईआईटी भुवनेश्वर ने (701-750) और शिक्षा 'ओ' अनुसंधान ने (801-100) की कैटेगिरी में जगह बनाई है।

10 साल से पहले नंबर पर है ये यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लगातार 10वें साल भी पहले नंबर पर बरकरार है। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़े- दुनिया के 260 देशों के बारे में जानता है चार साल का ये बच्चा

पढ़ाई में फेल और क्रिकेट में अव्वल है ये भारतीय खिलाड़ी

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?