JNU ने पहली बार QS World University Rankings में बनाई जगह, बेंगलुरु दुनिया का बेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण कई क्षेत्रों में चेंज आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परिवर्तन अगर कहीं देखा जा रहा है तो वह एजुकेशन सिस्टम में। स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन हो गए हैं। इसका असर यूनिवर्सिटीज की रैंकिग पर भी पड़ा है। हालांकि, भारत की टॉप 3 यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में शुमार है। आइए आपको बताते हैं भारत की किन यूनिवर्सिटीज को इस लिस्ट में जगह मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 9:26 AM IST

करियर डेस्क : क्वैकक्वेरेली सायमंड्स ने बुधवार को टॉप वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग्स (QS World University Rankings 2022) जारी की है। जिसमें टॉप 200 में भारत के 3 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। वहीं, टॉप 1,000 में 22 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है। क्यूएस की रैकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान को 100 में से 100 अंक मिले हैं। बता दें कि इस साल दुनिया के टॉप 1,300 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है जो पिछली बार के मुकाबले 145 अधिक है।

टॉप 3 में ये है IIT यूनिवर्सिटी
लगातार 4 साल से इस लिस्ट में बरकरार आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर आ गई है। वहीं, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) भारत की दूसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी है। इस बार उसकी रैकिंग में भी सुधार आया है। आईआईटी दिल्ली पिछले साल के 193वें नंबर पर थी। इस बार वह 185वें नंबर पर है। इसके अलावा पहली बार आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है।

Latest Videos

रिसर्च यूनिवर्सिटी में बेंगलुरु टॉप पर
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में बेंगलुरु दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी है जबकि भारत की ही गुवाहाटी की यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में 41वें नंबर पर है।

JNU ने पहली बार बनाई लिस्ट में जगह
दिल्ली की मशहूर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है और वह 561-570 की कैटेगिरी में है। इसके अलावा पांडिचेरी विश्वविद्यालय ने (801-100) की कैटेगिरी, आईआईटी भुवनेश्वर ने (701-750) और शिक्षा 'ओ' अनुसंधान ने (801-100) की कैटेगिरी में जगह बनाई है।

10 साल से पहले नंबर पर है ये यूनिवर्सिटी
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लगातार 10वें साल भी पहले नंबर पर बरकरार है। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दूसरे और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़े- दुनिया के 260 देशों के बारे में जानता है चार साल का ये बच्चा

पढ़ाई में फेल और क्रिकेट में अव्वल है ये भारतीय खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?