Teaching Job: राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी, REET परीक्षा के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजे गए थे। जिसकी मंजूरी दे दी गई है। इसकी सूचना राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में कहा गया है कि 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 6:32 AM IST

करियर डेस्क. Rajasthan Teacher Recruitment 2020: राजस्थान में 31 हजार शिक्षको की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। इस फैसले के तहत प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी गई है।

रीट (REET) परीक्षा के बाद इन शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने 2020-21 के अपने बजट भाषण में 53 हजार पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग में  भर्ती के लिए थे।

Latest Videos

31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजे गए थे। जिसकी मंजूरी दे दी गई है। इसकी सूचना राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में कहा गया है कि 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है।

रीट परीक्षा के बाद भर्ती

रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।

आपको बता दें कि 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें प्रधानाध्यापक के 104 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 1692 पद, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।

रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी-शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के लाखों रोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 31 हजार तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब  बहुत जल्द ही रीट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा और उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री