14 मई को परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सरकार ने फैसला लेते हुए 17 मई को भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया। इसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बताया गया कि 22 जून को दोबारा परीक्षा होगी लेकिन तब भी पेपर नहीं हो पाया। इसके बाद दो जुलाई को परीक्षा हुई।
करियर डेस्क : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan Constable Exam 2021) का आंसर की जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आंसर की चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की से अपने पेपर की जांच के बाद अगर कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न में आपत्ति है तो वे 7 जुलाई, 2022 तक इसे दर्ज करवा सकेंगे।
दोबारा हुई पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश में दोबारा हुई है। दरअसल, 14 मई को परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सरकार ने फैसला लेते हुए 17 मई को भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया। इसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बताया गया कि 22 जून को दोबारा परीक्षा होगी लेकिन तब भी पेपर नहीं हो पाया। इसके बाद दो जुलाई को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को प्रदेश के 25 जिलों में 28 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई।
इस तरह डाउनलोड करें Rajasthan Constable Answer Key 2021
लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल एग्जाम
जस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4,388 पदों पर आयोजित हुई। लिखित परीक्षा के कटऑफ से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एग्जाम के लिए बुलााय जाएगा। इसके लिए कुछ जरुरी योग्यता भी है।
पुरुष अभ्यर्थी के लिए योग्यता
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी
महिला उम्मीदवार के लिए योग्यता
लंबाई - 152 सेमी
वजन कम से कम - 47.5 किलोग्राम
इसे भी पढ़ें
NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में पढ़ाने का मौका, टीचर बन हर महीने कमा सकते हैं दो लाख, जल्द करें आवेदन
बैंकिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं करियर तो क्लर्क और पीओ है बेहतर ऑप्शन, समझिए दोनों की प्रोफाइल