जानें परीक्षा पास करने कौन सा ट्रिक अपनाते हैं टॉपर्स, आपके भी काम आ सकते हैं ये सीक्रेट स्टडी टिप्स

Published : Jul 04, 2022, 04:48 PM IST
जानें परीक्षा पास करने कौन सा ट्रिक अपनाते हैं टॉपर्स, आपके भी काम आ सकते हैं ये सीक्रेट स्टडी टिप्स

सार

कई स्टूडेंट्स घंटों-घंटों पढ़ाई करते हैं लेकिन जब एग्जाम का रिजल्ट आता है तो उनके नंबर कम आते हैं। ऐसे में पैरेंट्स और खुद छात्र परेशान होते हैं कि आखिर इतनी पढ़ाई के बाद भी नंबर कम कैसे आ गए? तो ऐसा भी हो सकता है कि स्टडी टाइम में आप कुछ गलतियां कर रहे हो।

करियर डेस्क : इस वक्त कई स्टेट बोर्ड्स के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं और कई के आने बाकी हैं। ऐसे में हर स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई या जॉब के लिए एंट्रेस एग्जाम या फिर कॉम्पटिशन की तैयारी में करने जा रहा है। उनके मन में कई तरह के सवाल हैं और जिस परीक्षा को वे देने जा रहे हैं, उनमें पास होने के लिए क्या करना चाहिए? करियर के किसी भी एग्जाम में आखिर ऐसा क्या किया जाए कि उसमें अच्छे नंबर आए? आखिर टॉपर्स ऐसी कौन सी ट्रिक अपनाते हैं, जिनसे वह करीब-करीब हर परीक्षा में अच्छा स्कोर करते हैं? तो घबराइए नहीं। यहां आपको टॉपर्स के वो सीक्रेट स्टडी टिप्स (Best Study Tips) मिलेंगे, जिनसे आप स्कूल लेवल ही नहीं, कॉलेज और यूनिवर्सिटी समेत किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकेंगे।

खुद पर विश्वास दिलाएगा सफलता
सबसे पहले किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले आपको खुद पर भरोसा करना सबसे ज्यादा जरुरी है। क्योंकि यही विश्वास आपकी क्षमताओं को पूरी तरह बाहर लाता है और आप कोई भी एग्जाम पास कर सकते हैं। परीक्षा के अंतिम दिनों में तो यह ज्यादा ही महत्वपूर्ण हो जाता है। इससे उन्होंने सालभर या लंबे समय तक जो भी पढ़ा है, उसे याद करने में काफी आसानी होती है। आपका आत्मविश्वास ही आपको शांत महसूस कराता है और आप बेहतर तरीके से परीक्षा दे पाते हैं।

फोन से दूरी बहुत जरूरी 
अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आप फोन के शौकिन हैं तो यह आपके ध्यान को भटका सकता है। कई बार हम पढ़ाई के बीच-बीच में फोन चेक करते हैं। मैसेज देखते हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इससे आप डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं और स्टडी में बाधा आती है। जबकि टॉपर्स पढ़ाई के दौरान इनके इस्तेमाल से बचते हैं और इनका कम उपयोग करते  हैं। इसलिए कभी भी पढ़ाई के दौरान उन चीजों को पास रखने से बचें, जिनसे आपका ध्यान पूरी तरह भटक जाता है। ऐसा कर आप न केवल अपनी पढ़ाई पर केंद्रित हो पाएंगे बल्कि हर एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

बड़े काम का ये ट्रिक
ज्यादार परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को आप गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि परीक्षा में 80 प्रतिशत सवाल 20 फीसदी सेलेक्टेड हिस्से से ही पूछे जाते हैं। इसको समझने के लिए आप कुछ पुराने क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें। ऐसे में अगर आप पिछले साल के पेपर्स में ज्यादा टॉपिक्स से पूछे गए सवाल पर फोकस  करते हैं और 80-20 का कॉन्सेप्ट समझ लेते हैं तो आप कोई भी एक्जाम क्लीयर कर सकते हैं।

क्वेश्चन पेपर आसान करेगा तैयारी की राह
जिस भी परीक्षा में आप अपीयर होने जा रहे हैं, उनके पुराने पेपर के प्रश्नों को देखें। अगर आपका सेलेबस पूरा है और आप पुराने क्वेश्चन बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो यह कम समय में आपके पूरे सेलेबस का रिवीजन करा देगा और आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन कभी भी बिना सेलेबस पूरा किए ही आप क्वेश्चन बैंक से कम समय में तैयारी की सोच रहे हैं तो आप ऐसा बिल्कुल भी न करें क्योंकि इससे काफी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हमेशा सेलेबस पूरा करने पर ही आप इसकी मदद लें।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Exam 2022 : 17 दिन में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, सेलेक्शन पक्का !

बिजनेस और लॉ में बनाना चाहते हैं करियर तो 12वीं के बाद करें इंटीग्रेटेड कोर्स, फ्यूचर में स्कोप ही स्कोप

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और